Punjab media news :बुधवार (2 अप्रैल) को सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत नहीं मिली है। आज भी दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 91,029 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 0.41 फीसदी का उछाल आया है, ये 99,870 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।
विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही। लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ 93,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है। इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
GIPHY App Key not set. Please check settings