Punjab media news : नगर निगम जालंधर में बड़ी हलचल देखने को मिली। जानकारी के अनुसार ओएंडएम ब्रांच के एसडीओ गगन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस्तीफा कुछ दिन पहले दिया गया था, लेकिन इसकी मंजूरी अब जाकर हुई है।
हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया था। पानी निकासी में देरी होने पर मेयर वनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने निगम अधिकारियों की कड़ी क्लास लगाई थी। इस दौरान बलबीर सिंह बिट्टू ने खुले तौर पर एसडीओ गगन को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद गगन ने उसी दिन इस्तीफा सौंप दिया था। सूत्रों के अनुसार एसडीओ गगन कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नगर निगम में सेवाएं दे रहे थे। उनसे पहले भी विजिलेंस द्वारा पूछताछ की जा चुकी है, खासकर विधायक रमन अरोड़ा से जुड़े करप्शन केस में उनका नाम आने के बाद। गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर गौतम जैन ने बरसात से पहले की तैयारियों में लापरवाही और गड़बड़ी को लेकर दो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया था। इनमें ओएंडएम और सैनीटेशन से जुड़े ठेकेदार शामिल थे। साथ ही निगम के एक्सईएन, एसडीओ और जेई पर भी कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके, आगे कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया और वही ठेकेदार व अफसर आज भी काम कर रहे हैं।

GIPHY App Key not set. Please check settings