Punjab media news : इस बार दीपावली का त्योहार भले ही दो दिन धूमधाम से मनाया गया, लेकिन जालंधर की एकमात्र पटाखा मार्केट में मंदी का माहौल छाया रहा। मंगलवार देर रात तक शहर के कई पटाखा विक्रेता ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए, लेकिन उनका भारी स्टॉक बिक्री के अभाव में दुकानों में ही पड़ा रहा। अब कारोबारियों को यह स्टॉक अगले साल तक संभालना होगा, जिससे उनकी आर्थिक चिंताएं और बढ़ गई हैं।पटाखा मार्कीट में मंदी के कारणों की पड़ताल करने पर कई समस्याएं सामने आईं। इस बार मार्केट को नई जगह पर लगाया गया, जहां स्थान की कमी, पार्किंग की दिक्कत और पुलिस-प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये ने कारोबारियों का उत्साह ठंडा कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से शहर की मुख्य पटाखा मार्केट बर्ल्टन पार्क के खुले मैदान में लगती थी, जहां न तो जगह की कमी थी और न ही पार्किंग की समस्या। लेकिन इस बार बर्ल्टन पार्क में स्पोर्ट्स हब के निर्माण कार्य के चलते वहां मार्केट लगाने की अनुमति नहीं मिली।नई जगह की तलाश में कारोबारी दर-दर भटके। सभी स्थानों पर कोई न कोई अड़चन आने के बाद आखिरकार भाजपा नेता के.डी. भंडारी के सुझाव पर पठानकोट चौक के पास खाली पड़ी जमीन पर मार्केट लगाने का फैसला हुआ। हालांकि, इस स्थान के पास पैट्रोल पंप होने के कारण सुरक्षा को लेकर कुछ अड़चनें आईं, जिन्हें बाद में सुलझा लिया गया। दीपावली से मात्र दो-तीन दिन पहले दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हुआ और कारोबारियों ने रातों-रात सामान पहुंचाकर बिक्री शुरू की।











GIPHY App Key not set. Please check settings