Punjab media news :गोराया फिल्लौर में हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार निवासी फिल्लौर फास्ट टैग रिचार्ज कर अपने परिवार की रोजी-रोटी कमाता था। वह रोज की तरह आज भी कनोपी लगा कर गांव बच्छोवाल के सामने हाईवे पर खड़ा था और एक बोलेरो गाड़ी का चालक फास्ट टैग रिचार्ज करवा रहा था।
जालंधर से लुधियाना की तरफ आ रहे एक 407 ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुलेरो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी सिविल अस्पताल फिल्लौर ले गए। यहां उसका ईलाज चल रहा है। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सरबजीत ने बताया कि कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।