देहात पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार

देहात पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Punjab media news : देहात पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों की तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और 50 ग्राम हेरोइन जब्त की। इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर से पंजाब में ड्रग्स लाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस कप्तान हरकंवलप्रीत सिंह खख ने बताया कि यह ऑपरेशन एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ, आई.पी.एस. और डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। आदमपुर क्षेत्र में हेरोइन तस्करी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर ग्रामीण के प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया। 19 जनवरी, 2025 को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एस. आई. लाभ सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ की एक टीम ने नेहर पुली रेस्ट हाउस, आदमपुर के पास एक स्विफ्ट कार (एचआर-29- एबी-2450) को रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस को कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई 50 ग्राम हेरोइन मिली हालांकि आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन आदमपुर में मामला (एफआईआर नंबर 09 दिनांक 19-01-2025) दर्ज किया है। पुलिस ने सादिक उर्फ शिका पुत्र बशीर अहमद को कक्का कंडियाला, तरनतारन और मुरादीन उर्फ मुरादु पुत्र शफी मुहम्मद को वार्ड नंबर 07 नजदीक शनि मंदिर, बलाचौर से गिरफ्तार किया है, जो इस समय अमृतसर के चीमा बाठा राईया में रहता है। जांच में पता चला कि आरोपी जम्मू-कश्मीर से कम दाम पर हेरोइन खरीदकर पूरे पंजाब में महंगे दाम पर बेचते थे। इनकी गिरफ्तारी से आदमपुर और भोगपुर इलाके में नशे की सप्लाई बंद हो गई है

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Weather : जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

Weather : जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

जालंधर में पंजाब DGP गौरव यादव की अहम बैठक

जालंधर में पंजाब DGP गौरव यादव की अहम बैठक