Punjab media news : जालंधर में रेलवे स्टेशन के पास उस समय माहौल गरम हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही नियमित वाहनों की चैकिंग के दौरान एक महिला ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। कार की चैकिंग करने पर महिला पुलिस व पास में खड़े एक अन्य युवक से उलझ पड़ी। दरअसल जब पुलिस ने उक्त महिला की कार को चैकिंग के लिए रोका गया तो एक अन्य युवक इसकी वीडियो बनाने लगा, जिस पर यह महिला भड़क गई। गुस्से में आई महिला ने कहा कि हम कोई drug तस्कर नहीं। इतना ही नहीं महिला ने युवक को धमकी तक दे डाली और कहा कि तू मुझे जानता नहीं, मेरा मामा DSP है। उक्त घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें महिला युवक को सरेआम धमकियां देती नजर आ रही है। महिला ने युवक को खुलेआम धमकियां देते हुए कहा—“तू मुझे जानता नहीं, मेरा मामा DSP है। तेरे खिलाफ एक्शन करवा दूंगी।” महिला का यह व्यवहार देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन महिला लगातार युवक पर शब्दों की बौछार करती रही। हंगामा बढ़ता देख रेलवे स्टेशन के पास भारी भीड़ जमा हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक व महिला के बीच कैसे बहस हुई।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings