punjab media news : एक्टर राजकुमार राव एक तरफ तो अपनी नई जर्नी को लेकर एक्साइडेट हैं। वहीं दूसरी तरफ राजकुमार राव कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, एक्टर 8 साल पहले अपनी एक फिल्म को लेकर विवादों में आ गए थे और उसी सिलसिले में उन्हें जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा हालांकि बाद में एक्टर को जमानत दे दी गई।
यह मामला फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ से जुड़ा हुआ है जिसमें राजकुमार राव पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। तब एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। ‘बहन होगी तेरी’ फिल्म को लेकर राजकुमार राव के खिलाफ साल 2017 में एक केस दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर के एक स्थानीय शिवसेना नेता ने आरोप लगाया था कि फिल्म में भगवान शिव शंकर को गलत तरीके से दिखाया गया जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। यह नेता ‘बहन होगी तेरी’ के एक प्रोड्यूसर भी हैं।’बहन होगी तेरी’ में एक सीन है जिसमें राजकुमार राव को भगवान शिव के अवतार में दिखाया गया था। फिल्म का एक पोस्टर सामने आया था जिसमें राजकुमार राव को भगवान शिव के गेटअप में बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया था। इसके कारण राजकुमार राव पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एक शख्स ने केस दर्ज करवाया था।

GIPHY App Key not set. Please check settings