punjab media news : इस साल मानसून के मौसम में जहां जून महीने में गुरदासपुर जिले के किसानों को सूखे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था, वहीं उसके बाद जुलाई और अगस्त महीने में गुरदासपुर जिले में अत्यधिक (सरप्लस) बारिश हुई है, जिसने न केवल लोगों को गर्मी से बचाया है, बल्कि फसलों की सिंचाई के लिए लगातार भूजल निकाले जाने पर भी रोक लगाई है।
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो गुरदासपुर जिले में जून महीने में सामान्य से 50 से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। जबकि जुलाई महीने में इस साल हुई बारिश ने पिछले करीब 10 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जुलाई महीने में गुरदासपुर जिले में इस साल 379.84 मिलीमीटर बारिश हुई थी। अगर अगस्त महीने के अब तक के 20 दिनों में हुई बारिश के आंकड़ों को देखें तो गुरदासपुर जिले में इन पहले 20 दिनों में 461.80 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर इस महीने में 350 से 425 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना होती है।

GIPHY App Key not set. Please check settings