Punjab media news : अर्बन स्टेट इलाके में गोयल इमिग्रेशन एंड एजुकेशन एक्सपर्ट नाम के ऑफिस में रेड करके पुलिस ने फर्जी डिग्री और सर्टीफिकेट बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेड दौरान बदनाम नौसरबाज डॉक्टर पुष्कर गोयल समेत स्टाफ के लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि ऑफिस से कई फर्जी दस्तावेज और मोहरे आदि बरामद हुई है। पुष्कर गोयल फर्जी डिग्री और सर्टीफिकेट शहर के अलग अलग ट्रैवल एजैंटों को बेचता था। कई नामी एजैंट इस धंधे में शामिल है। हैरानी की बात है कि पुष्कर गोयल ने अपने पक्के ग्राहक एजैंटों के लिए ऑफिस को नाइट क्लब बना रखा था। एजैंटों के लिए ऑफिस में शराब परोसने और डांस के लिए महिला स्टाफ को आगे किया जाता था।
जानकारी अनुसार गोयल के पास काम करने वाली महिला ने ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को शिकायत दी थी कि ऑफिस में विदेश जाने वाले अयोग्य बच्चों के लिए फर्जी डिग्री और सर्टीफिकेट बनाए जाते है। शिकायत में कहा कि पुष्कर गोयल 1 लाख से 3 लाख रुपए प्रति डिग्री और सर्टीफिकेट एजैंट से वसूलता था जबकि एजैंट यही रेट डबल कर देते थे। महिला ने पुलिस कमिश्नर को कुछ वीडियो भी दी जिसमें एजैंट महिला स्टाफ के साथ डांस कर रहे हैं, जबकि महिला स्टाफ एजैंटों के लिए पैग बना रही है।

GIPHY App Key not set. Please check settings