punjab media news : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. को अमेरिका जाने की मंज़ूरी नहीं मिली है। केंद्र सरकार ने उनके अमेरिका दौरे को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. को एन.सी.एस.एल.-2025 समिट में शामिल होना था।इस बारे में मंत्री हरभजन सिंह का कहना है कि मुझे अमेरिका जाने की इजाज़त न मिलना निंदनीय है। शायद मुझे इसलिए रोका गया क्योंकि मैं पंजाब से हूं। उन्होंने कहा कि यह समिट पंजाब द्वारा किए गए कार्यों को दुनिया के सामने पेश करने का सुनहरी मौका था। मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि “पंजाब मॉडल” दुनिया के लिए एक मिसाल बने। हरभजन सिंह ई.टी.ओ. का आरोप है कि यह फैसला इस बात को दर्शाता है कि भाजपा को पंजाब और पंजाबियों से नफरत है।

GIPHY App Key not set. Please check settings