punjab media news :दिल्ली बम धमाके के बाद पाकिस्तान से सटे पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत पठानकोट जिले के रेलवे स्टेशन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। पठानकोट एक बेहद संवेदनशील जिला है। एक तरफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा है और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमा। इसी के मद्देनजर पठानकोट में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की शरारत को रोकने के लिए जांच अभियान चला रही है।
जीआरपी के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि जीआरपी ने सुरक्षा कारणों से रेलवे स्टेशन और प्लेटफ़ॉर्म पर जांच अभियान चलाया है। पठानकोट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर और प्लेटफ़ॉर्म पर यात्रियों के सामान और आधार कार्ड की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके चलते रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी को सूचित करें।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings