punjab media news : बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। 16 दिन बीत जाने के बावजूद वेतन न मिलने से गुस्साए पनबस ठेका यूनियन के कर्मचारियों ने 5 घंटे बस अड्डा बंद करके विभागीय अधिकारियों, ठेकेदारों व सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बस अड्डा बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ठेका कर्मचारियों ने बस अड्डे के अलावा डिपुओं के समक्ष भी रोष प्रदर्शन किए और ठेकेदार व विभाग की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए। एंट्री व निकासी गेटों को बंद करते हुए बसों को अड्डे के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान शाम 5 बजे के करीब वेतन का चैक काटा गया और बुधवार दोपहर तक वेतन खातों में डालने का आश्वासन मिलने के चलते 5 घंटे बाद शाम सवा 5 बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस प्रदर्शन के चलते अड्डे के अंदर बसों के असंख्य टाइम मिस हुए जोकि परेशानी का कारण बनता हुआ देखा गया। ठेका कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान आऊटसोर्स कंपनी पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया। चेतावनी देते हुए मांग रखी गई है कि उन्हें लिखित में दिया जाए कि वेतन 5-7 तारीख तक जारी कर दिया जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता तो ठेकेदार पर बनती विभागीय कार्रवाई होगी।

GIPHY App Key not set. Please check settings