Punjab media news :पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया कैदी पुलिस मुलाजिमों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह रूप में हुई है, जिसके खिलाफ थाना दरेसी में केस दर्ज था। हालांकि, अभी तक पुलिस कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल कोर्ट कंप्लेक्स के चौकी इंचार्ज का कहना है कि उन्होने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बलविंदर सिंह को आज शनिवार को कोर्ट कंपलेक्स में पेश करवाने के लिए लाया गया था। लेकिन, वह पुलिस मुलाजिमों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए हाथ छुड़ाकर भाग गया। पुलिस मुलाजिमों ने उसका पीछा भी किया, मगर वह फरार होने में कामयाब हो गया।

GIPHY App Key not set. Please check settings