Punjab media news ; लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल लुधियाना के एक क्लब में पुलिस रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित पाबलो क्लब में पुलिस ने दबिश दी है तथा वहां पर नशा कर रहे 9 लोगों को काबू किया है। पुलिस ने रेड दौरान हुक्के भी बरामद किए हैं। दरअसल उक्त क्लब को लेकर थाना सराभा नगर की पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने तुरन्त एक्शन में आते हुए क्लब में रेड की है और वहां से 9 लोगों को नशा करते काबू भी किया है। वहीं पुलिस रेड होते ही वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई तथा इधर-उधर भागते दिखे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी लोगों को काबू कर लिया है।
शहर के इस क्लब में पुलिस की Raid
