Punjab media news : थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी लेदर कांप्लेक्स, बस्ती बावा खेल की पुलिस टीम को अवैध शराब की बिक्री के संबंध में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहल्ला नंबर 1 निवासी जोगिन्द्रपाल पुत्र दर्शन लाल को गिरफ्तार कर लिया। 64, तारा सिंह एवेन्यू, जालंधर में छापा मारा गया और रॉयल स्टेज की 72 बोतलें और “पंजाब क्लब किंग व्हिस्की” की 48 बोतलें, जिन पर 36000 मिलीलीटर का लेबल लगा था, कुल 120 बोतलें और 90,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। एफआईआर नंबर 07 दिनांक 10.01.2024 को पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में आबकारी अधिनियम की धारा 61,1,14 के तहत दर्ज किया गया था।सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर प्रिंस पुरेवाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी मकान नंबर 107, राजा गार्डन, तारा सिंह एवेन्यू को 20 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले ही पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। एफआईआर नंबर 13 दिनांक 22.01.2025 को पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप, जालंधर में आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत दर्ज किया गया है।
गुप्त सूचना पर 30 पेटी अवैध शराब बरामद आरोपीयो को किया काबू
On secret information, 30 boxes of illegal liquor recovered, accused arrested

GIPHY App Key not set. Please check settings