फिर मुश्किल में फंसे विधायक रमन अरोड़ा

Punjab media news :लाडोवाली रोड पर रणजीत नगर में अवैध रूप से बनाए जा रहे शोरूम के खिलाफ आखिरकार कार्रवाई हो गई है। निगम अधिकारियों ने इमारत के मालिक मंडी दे लाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है और इसके साथ ही अवैध रूप से बने इस शोरूम पर पीला पंजा भी चलाया जाएगा। नगर निगम एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार विधायक ने अपने स्तर पर 2 बार इस शोरूम की सील तोड़कर मंडी दे लाला को शोरूम बनाने की इजाजत दी थी, जिसके बाद टीन की आड़ में निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आने पर तुरंत कार्रवाई की गई। लाला के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा और शोरूम को भी गिराया जाएगा। शहर में अन्य इमारतों का भी यही हाल होगा, जिसमें रामा मंडी, नाज सिनेमा, फुटबॉल चौक के नजदीक, कपूरथला चौक के नजदीक आदि शामिल हैं। रामा मंडी क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने एक इमारत के मालिक से मिलीभगत करके 5 मंजिल बनाने की इजाजत दे दी थी। इस इमारत को 3 बार सील किया गया लेकिन तीनों बार मोटी रिश्वत लेकर सील तोड़ दी गई और आज भी यहां काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल का काम शुरू होते ही निगम ने 2 नोटिस भेजे और सील भी लगा दी गई लेकिन विधायक ने कोई कार्रवाई नहीं होने दी, जिसके चलते 5 मंजिलें बन गई। निगम ने इस इमारत को लेकर डिमोलिशन नोटिस नंबर 1 एसपीएल 26-1-2024 भी जारी किया और एफआईआर की सिफारिश भी की गई, लेकिन विधायक ने दबंगई दिखाते हुए न तो निगम को कार्रवाई करने दी और न ही शोरूम मालिक के खिलाफ एफआईआर। बताया जा रहा है कि माननीय हाईकोर्ट ने इमारत के मालिक को नोटिस भेजा था, जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जालंधर : 2 दिन बंद रहेंगी दुकानें, लगी पाबंदी

अंतर्राज्यीय हवाला रैकेट का पर्दाफाश