Punjab media news, जालंधर:(पवन कुमार) नगर निगम अधिकारियों द्वारा कल रात बड़ी कार्रवाई की गई कल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती गुजा पंचवटी मंदिर के पास अवैध बन रही मार्केट में करीब 12 दुकानें बनाई जा रही थी नगर निगम द्वारा इन बन रही अवैध मार्केट पर कल रात को बड़ी कार्रवाई की गई नगर निगम अधिकारियों द्वारा इस बनी अवैध मार्केट पर सील कर दी गई है।
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई पंचवटी मंदिर के पास एक दर्जन दुकान सील
Major action of Municipal Corporation, sealing of a dozen shops near Panchavati temple

GIPHY App Key not set. Please check settings