Punjab media news : बसंत पंचमी के दिन मोटरसाइकिल पर जा रहे प्रकाश कुमार निवासी घास मंडी ने बताया कि वह गड़ा रोड से वापस बस स्टैंड की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में चाइना डोर उसके गले को चीरते हुए निकल गई। प्रकाश ने बताया कि उन्हें अपने गले में पांच टांके लगवाने पड़े। जालंधर शहर की पुलिस प्रशासन के चाइना डोर पर पाबंदी के बावजूद भी बसंत पंचमी पर चाइना डोर का खूब व्यापार हुआ जिसके कारण रास्ते पर जा रहे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Jalandhar: चाइना डोर का कहर
