जालंधर : फगवाड़ा गेट मार्केट में गरमाया माहौल

जालंधर : फगवाड़ा गेट मार्केट में गरमाया माहौल

Punjab media news : जी.एस.टी. द्वारा बाजारों में की जा रही छापेमारी के विरोध में दुकानदारों द्वारा रोष मार्च निकाला गया और दुकानों पर दी जाने वाली दबिश को गलत करार दिया गया। फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रानिक मार्कीट के प्रैजीडैंट बलजीत सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता में दुकानदारों ने शेरे पंजाब मार्कीट से रोष मार्च शुरू किया जोकि फगवाड़ा गेट के विभिन्न स्थानों से निकला। इस दौरान हरप्रीत लवली, आकाश रॉकी, जसपाल फ्लोरा, योगेश कुमार, बलबीर सिंह, लक्की छाबड़ा, भुपिंदर लक्की, विशाल कुमार, संदीप धीमान, रंजन गोसाई, सरबजीत मक्कड़, गुरचरण सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। आहलुवालिया व अन्य दुकानदारों ने कहा कि सरकार ने इंस्पैक्टर राज खत्म करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार इसमें विफल साबित हुई है। दुकानदारों ने कहा कि इस तरह से छापेमारी करना और दुकानदारों को परेशान करना गलत है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आहलुवालिया ने कहा कि छापेमारी में व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो चुके है और इसकी शुरूआत फगवाड़ा गेट से हो चुकी है। इसी क्रम में अगले 2 दिन सरकार को दिए जाएंगे और संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार छापेमारी बंद नहीं करवाती तो शहर को बंद करवाया जाएगा, इसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार होंगी।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब का ये महंगा Toll Plaza फिर हुआ शुरू

पंजाब का ये महंगा Toll Plaza फिर हुआ शुरू

पंजाब के दो कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाब के दो कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ FIR दर्ज