Punjab media news : ट्रक पार्किंग ठेकेदार से हर महीने जबरन वसूली करने के मामले में थाना रामा मंडी की पुलिस द्वारा नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के हक में किसी भी आप नेता व वर्कर ने आवाज नहीं उठाई है। हालांकि सीनियर डिप्टी मेयर से लेकर कई ऐसे कौंसलर जालंधर सैंट्रल हलके में हैं, जिन्हें आप में रमन अरोड़ा ही लेकर आया था।
इतना ही नहीं नगर निगम चुनावों में उन्हें टिकटें दिलाकर कौंसलर बनाने में भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई था लेकिन इसके बावजूद भी पिछले चार महीने में आज तक किसी एक भी कौंसलर ने यह नहीं कहा है कि रमन अरोड़ा के साथ जो हो रहा है, वह गलत हो रहा है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि अपने ही उसके विरोध में थे, लेकिन वह सिर्फ समय की इंतजार में थे। वह तो यह कह रहे हैं कि जैसा रमन अरोड़ा लोगों के साथ करता था, वैसा ही आज उसे भुगतना पड़ रहा है।रमन अरोड़ा के परिवार को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि जिन्हें वह आप में लेकर आया था, वह मुश्किल घड़ी में उसका साथ नहीं देंगेे। 3 दिन के पलिस रिमांड के दौरान रमन अरोड़ा को थाना जालंधर कैंट की हिरासत में रखा गया और उससे उसके खिलाफ रमेश कुमार पार्किंग ठेकेदार द्वारा दर्ज करवाई गई एफ.आई.आर. नंबर-253 संबंधी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जालंधर सैंट्रल हलके में रमन अरोड़ा द्वारा लोगों से जबरन की जाती वसूली के काफी मामले सामने आ रहे हैं, जिनका खुलासा आने वाले दिनों में किया जाएगा, जिससे रमन अरोड़ा को मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। एस.एच.ओ. रामा मंडी मनजिंदर सिंह बस्सी ने कहा कि रमन अरोड़ा द्वारा पूछताछ में पुलिस को सहयोग नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग उसके खिलाफ काफी कुछ बताना चाहते हैं लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है।

GIPHY App Key not set. Please check settings