Punjab media news : जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के तहत भोगपुर क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर तकनीकी कारणों के चलते दोबारा मतदान कराया जाएगा। यह जानकारी एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर ने दी।उन्होंने बताया कि भोगपुर के जोन नंबर 4 में स्थित मतदान केंद्र नंबर 72 पर 16 दिसम्बर को पुनः मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान संबंधित मतदान केंद्र के सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।नवदीप कौर ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते इस मतदान केंद्र पर पहले डाले गए मतों को अमान्य घोषित किया गया है, इसलिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दोबारा मतदान का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुनः मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings