Punjab media news : इस बार दिवाली से सवा महीने पहले ही पटाखे बेचने के स्थानों की नीलामी पूरी हो गई। बुधवार को सेक्टर-23 स्थित बाल भवन में दिवाली पर पटाखे बेचने के लिए निर्धारित स्थानों की नीलामी पूरी हो गई। इस बार शहर में 12 स्थानों के लिए लगभग 2900 लोगों ने 4200 आवेदन दिए थे।कई व्यापारियों ने 3 से 4 स्थानों के लिए भी आवेदन दिए थे। दोपहर में शुरू हुई इस नीलामी के बाद सभी 12 स्थानों की नीलामी हो गई। इस बार नीलामी में ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, क्योंकि समय पर नीलामी होने से व्यापारियों को खरीद-बिक्री का समय भी मिलेगा। इस बार ऑनलाइन आवेदन 500 रुपये प्रति साइट था। इससे प्रशासन को 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

GIPHY App Key not set. Please check settings