Punjab media news : गऊ मांस की तस्करी करने का मामला एक बार फिर से सामने आया है जिसमें मांस से भरे ट्रक को हिंदू संगठनों ने पकड़ा है इस घटना की सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की बजरंग दल जालंधर को सूचना मिली थी जालंधर में गऊ मांस से भरा ट्रक आया है जिसकी सूचना पाते ही उन्होंने ट्रक को पीछा कर क़ाबू किया। आप को बता दें कि लोगों को सूचना मिली थी कि लुधियाना से गोमांस लेकर गाड़ी आ रही है। इसी सूचना के आधार पर लोगों ने मौके पर पहुंच कर ट्रक (जे के 01ए डब्ल्यू 4563) पठानकोट बाईपास पर को रूकवा लिया। चैकिंग की गई तो मौक से गौ मांस बड़ी भारी मात्रा में पकड़ा गया मौके पर पुलिस ने पहुँच आरोपियों की गाड़ी क़ब्ज़े में ले ली है।
GIPHY App Key not set. Please check settings