पंजाब में जारी लगातार बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।आज सुबह से ही कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 3 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना बताई है। विभाग के अनुसार, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मोगा, तरनतारन में कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और घरों के भीतर ही सुरक्षित रहें। वहीं किसी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करने की अपील की गई है।

GIPHY App Key not set. Please check settings