Punjab media news : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही के दौरान अमृतसर एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का मुद्दा उठाया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुकाबले अमृतसर हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बहुत कम है। इस कारण अमृतसर हवाई अड्डे के लिए सरकारी बस सेवा शुरू नहीं की गई। मंत्री भुल्लर ने कहा कि यदि अमृतसर एयरपोर्ट से अधिक यात्री मिले तो ही वहां सरकारी बस चलाई जा सकेगी।उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों से अमृतसर एयरपोर्ट पर अधिक लोग जाते हैं, वहां सर्वे करवाया जाएगा तथा जरूरत पड़ी तो अमृतसर एयरपोर्ट के लिए सरकारी बस भी शुरू की जाएगी।
पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी
Good news for the people of Punjab

GIPHY App Key not set. Please check settings