Punjab media news : शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने व चोर लुटेरों व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने पूर्ण रूप से कमर कस ली है।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग करके उन्हें शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए व नाइट डॉमीनेशन को और मजबूत करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों की देर रात फील्ड में रहने को कहा है। सी.पी. ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने एरिया में संवेदनशील प्वाइंट पर नाकेबंदी करने व बेवजह रात को घूमने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं रात को शहर के सभी एंट्री प्लाइंट को सील करने व शहर में प्रवेश करने बाले बाहरी राज्यों के सभी वाहनों की चैकिंग करने व वाहन चालकों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करवाने का निर्देश दिया है।

GIPHY App Key not set. Please check settings