PUNJAB MEDIA NEWS : फाजिल्का जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत जिले भर में कई स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में नाके लगाकर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है। वहीं बिना कागजात के घूम रहे लोगों के वाहनों का भी चालान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिले को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए फाजिल्का के डीएसपी हेडक्वार्टर लवदीप सिंह गिल ने बताया कि डीआईजी फिरोजपुर रेंज और एसएसपी फाजिल्का के आदेशानुसार जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस कारण फाजिल्का जिले के अंतर्गत आते फाजिल्का, जलालाबाद और अबोहर के इलाकों को सील कर दिया गया है और कई स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
डीएसपी ने बताया कि शहर में करीब 10 से 12 स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान करीब 1000 पुलिस जवान व अधिकारी फील्ड में हैं तथा कारों व अन्य वाहनों को रोककर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक 300 से अधिक वाहनों की जांच की जा चुकी है। जबकि कई वाहनों का चालान भी किया गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings