Punjab media news : मोहाली में पुलिस व गैंगस्टर में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जीरकपुर के शिव एन्कलेव में गैंगस्टर लविश ग्रोवर का एनकाउंटर कर दिया। लविश ग्रोवर लुधियाना का रहने वाला ए-श्रेणी का गैंगस्टर है और जीरकपुर में वह किराए के फ्लैट में रहता था। एनकाउंटर के दौरान घायल गैंगस्टर तुरन्त अस्पताल में भर्ती किया गया।
बताया जा रहा है कि, पुलिस को गैंगस्टर लविश के जीरकपुर के एक फ्लैट में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। जब पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची दरवाजा खटखटाया। इस दौरान पुलिस को देखकर लविश हैरान गया और उसने पुलिस पर पिस्तौल से 3 फायर कर दिए। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लविश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर उसे काबू करके अस्पताल भर्ती करवा दिया है।इस दौरान उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।