Punjab media news : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, सर्राफा बाजार में एक बार फिर कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है। शुक्रवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन ने सोना-चांदी के ताजा रेट जारी कर दिए हैं, जिससे निवेशकों और ग्राहकों की नजरें बाजार पर टिकी हुई हैं। 24 कैरेट सोना आज 135,500 जबकि बुधवार को 136, 200 रिकार्ड किया गया था। वहीं 22 कैरेट 126,020 तथा चांदी 204,800 रिकार्ड की गई है। उधर, MCX पर सोना का वायदा भाव 0.34 फीसदी लुढ़ककर 1,34,065 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत में 0.28 फीसदी की तेजी आई है, ये 2,04,139 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings