भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड फेंकने से हुआ धमाका

Blast occurred due to throwing of hand grenade at the house of former BJP minister Manoranjan Kalia

भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड फेंकने से हुआ धमाका

Punjab media news : देर रात करीब 1 बजे जालंधर के शास्त्रीमार्किट में पड़ते भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया केघर धमाका हुआ। थाना नंबर 3 से 300 मीटर की दूरी परकालिया के निवास स्थान पर हुआ। आप को बता दें किहैंड ग्रेनेड फेंकने से यह धमाका हुआ। पता चला है कि यहहैंड ग्रेनेड फेंकने वाले ई रिक्शा पर सवार होकर आए थे।पुलिस ने धमाके के बाद पूरा शहर सील कर दिया। इसधमाके में जानी नुकसान से बचाव था जबकि कोठी केअंदर गड्डा बन गया। धमाके से कोठी के अंदर खड़ी कारके शीशे तक टूट गए, वहीं वहां लगे एल्यूमिनियम केदरवाजा 5 फीट दूर जाकर गिरा। आप को बात दे किकालिया अपनी बहन व बच्चों सहित घर में ही मौजूद थे।इस के इलावा घर में 4 गनमैन भी मौजूद थे। धमाके कीआवाज सुनते ही बाहर की और भागे। जिसके बादकलिया ने एक गनमैन को थाने भेजा। इस धमाके कीसूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौकेपर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस की फॉरेंसिक मौके परपहुंच चुकी है। जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की भी सिक्योरिटी बड़ा दी गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े खतरनाक गैं”ग के 2 सदस्य

पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े खतरनाक गैं”ग के 2 सदस्य

Punjab: इलाके में पुलिस की Raid

Punjab: इलाके में पुलिस की Raid