चोरी की सात साइकिलें सहित आरोपी काबू

Accused arrested along with seven stolen bicycles

चोरी की सात साइकिलें सहित आरोपी काबू

Punjab media news : कमिश्नरेट पुलिस ने कई साइकिल चोरी में शामिल होने के आरोप में रंजीत एन्क्लेव दीप नगर निवासी सफी पुत्र राज कुमार को गिरफ्तार किया है।दशहरा मैदान के निकट की गई गिरफ्तारी में चोरी की गई सात साइकिलें बरामद हुई, जिनमें हीरो स्प्रिंट, मोटोरेस, सनक्रॉस, ग्लोबेट ग्रांडे, न्यूट्रॉन और हरक्यूलिस जैसे ब्रांडों की साइकिलें शामिल हैं।

जानकारी देते हुए बताया कि सफी की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आगे बताया कि यह मामला एफआईआर नंबर 16, दिनांक 13.2.2025 के तहत पुलिस स्टेशन कैंट, जालंधर में दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 303 (2), 317 (2), और 111 शामिल हैं। कहा कि सफी एक दोहरा अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं: एफआईआर नंबर 31 दिनांक 1 अप्रैल, 2022 को धारा 380, 454 और 411 आईपीसी के तहत और एफआईआर नंबर 88 दिनांक 29 अगस्त, 2023 को धारा 457, 380 और 411 आईपीसी के तहत, दोनों पुलिस स्टेशन कैंट, जालंधर में दर्ज हैं।वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और जांच जारी है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

भारी मात्रा में हेरोइन सहित एक काबू

भारी मात्रा में हेरोइन सहित एक काबू

Jalandhar : दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर होगा बड़ा Action

Jalandhar : दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर होगा बड़ा Action