आज इन राशियों के जीवन में आएंगे चमत्कारी बदलाव

आज इन राशियों के जीवन में आएंगे चमत्कारी बदलाव

Punjab media news : मेष : संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

वृष: किसी जायदादी काम के लिए आपका यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकता है, बड़े लोग भी आपके प्रति हमदर्दाना तथा सॉफ्ट रुख रखेंगे।

मिथुन : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे।

कर्क : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी।

सिंह: कारोबारी दशा संतोषजनक, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

कन्या : खर्चों का जोर, खर्चे जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम एहतियात के साथ करें।

तुला : मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

धनु : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर मोर्चे पर आपके कदम बढ़त की तरफ रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: चूंकि पेट के बिगड़ने का डर रहेगा, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइजर से भी बचाव रखें।

कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।

मीन: टैंस, मायूस तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब में IAS व PCS अधिकारियों के तबादले

पंजाब में IAS व PCS अधिकारियों के तबादले

Breaking : पीने के शौकीनों के लिए बुरी खबर!

Breaking : पीने के शौकीनों के लिए बुरी खबर!