राजेश्वरी धाम में 56वाँ शीलान्यास दिवस श्रद्धापूर्वक संपन्न

56th foundation stone laying day concluded with devotion at Rajeshwari Dham

राजेश्वरी धाम में 56वाँ शीलान्यास दिवस श्रद्धापूर्वक संपन्न

Punjab media news :जालंधर के बस्ती शेख रोड स्थित राजेश्वरी धाम देवी राजरानी वैष्णो मंदिर में 56वाँ शीलान्यास दिवस का आयोजन 13 फरवरी 2025, वीरवार को बड़े धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, जहां रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की सुगंध और आकर्षक तोरण द्वार भक्तों को दिव्य आभा प्रदान कर रहे थे। पूरे मंदिर परिसर को विशेष तौर पर जगमगाते झालरों और फूलों की लड़ियों से सजाया गया था, जिससे भक्तों को एक आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण की रस्म से हुआ, जिसे मां देवी राजरानी जी और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, काउंसलर मनजीत सिंह टीटू, पार्षद जतिन गुलाटी, पार्षद नेहा जरेवाल,नवदीप जरेवाल,समाजसेवी शिवनाथ शिबू, फिरोजपुर से बाबा बलदेव, हितेश चढ़ा, राजकुमार साकी, फ्रेंड्स क्लब बस्ती गुज़ां, सुरिंदर शर्मा, अमरप्रीत सिंह, नितिन कोड़ा की और मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री कैलाश बब्बर व विजय दुआ, एस एम नय्यर,सुरिंदर अरोड़ा,कृष्ण लाल अरोड़ा, रामकृष्ण (नानू), जतिन बब्बर, ज्योति बब्बर द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया।

भक्ति से सराबोर भंडारा और भजन संध्या

इसके पश्चात मां देवी राजरानी जी के आशीर्वाद से लंगर व भंडारे का शुभारंभ किया गया। मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने मां का प्रसाद ग्रहण किया और भजन संध्या में भाव-विभोर होकर मां की भक्ति में लीन हो गए। भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे और मां के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा।

इस दौरान मिलन महादेव लुधियाना की टीम ने शिव-पार्वती, मां काली और राधा-कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों के माध्यम से देवी-देवताओं की लीलाओं को जीवंत रूप में दिखाया गया, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

मंदिर की समृद्धि का ऐलान और अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम के अंत में मां देवी राजरानी जी और मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा आए हुए विशिष्ट अतिथियों को मां की चुनरी व स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।

इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत ने मंदिर के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की, साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार को “समृद्धि चिन्ह गेट” के रूप में भव्यता प्रदान करने का भी ऐलान किया गया। मंदिर प्रबंधक श्री कैलाश बब्बर ने बताया कि हर साल इस भव्य जागरण का आयोजन श्रद्धा व भक्ति के साथ किया जाता है, और आने वाले वर्षों में मंदिर को और अधिक भव्य व दिव्य रूप देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

भक्तों की भारी उपस्थिति और दिव्य माहौल

पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने मां देवी राजरानी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना। मंदिर के भव्य श्रृंगार, भजन संध्या और झांकियों ने श्रद्धालुओं को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव दिया।

मंदिर प्रबंधक कमेटी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

न्यू शास्त्री नगर में नगर निगम टीम द्वारा गिल डेयरी फिर सील किया गया 

न्यू शास्त्री नगर में नगर निगम टीम द्वारा गिल डेयरी फिर सील किया गया 

Punjab : भयानक सड़क हादसा

Punjab : भयानक सड़क हादसा