देहात पुलिस ने 521 नशीली गोलियों सहित तीन लोगों को किया गिरफ़्तार

देहात पुलिस ने 521 नशीली गोलियों सहित तीन लोगों को किया गिरफ़्तार

Punjab media news : देहाती पुलिस ने 24 घंटों के अंदर दो अलग-अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर 521 नशीली गोलियां ज़ब्त की है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए दो वाहनों को भी ज़ब्त कर लिया है।जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जालंधर देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि पहली सफलता तब मिली जब मकसूदां पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने रायपुर रसूलपुर नहर नज़दीक एक स्विफट डिज़ायर कार (जेके-02- बीएल- 3289) को रोका। उन्होंने बताया कि टीम ने हरगोबिन्द नगर के जसवीर सिंह और काहनपुर के लखवीर कुमार को गिरफ़्तार किया।उन्होंने बताया कि इनके कब्ज़े से 250 संतरी रंग की नशीली गोलियां भी बरामद की गई। एस.एस.पी. खख ने बताया कि सदर नकोदर पुलिस टीम ने बोपाराए कलाँ गाँव नजदीक शरकपुर के विक्रमजोत सिंह उर्फ बिक्का को काबू किया। यह व्यक्ति, जो एक काले ऐफर्ज़ेड मोटरसाईकल (पीबी- 10- डीसी- 6075) पर सवार था, को 271 नशीली गोलियों सहित पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि दोनों कार्यवाहियां एस.पी. इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ की निगरानी में की गई। उन्होंने बताया कि यह गिरफ़्तारियाँ पुलिस को इस क्षेत्र में काम कर रहे एक बड़े ड्रग नैटवर्क का पर्दाफाश करने में मदद करेंगी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित थानें में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिए गए है।पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश किया जाएगा और जांच के लिए रिमांड लिया जाएगा

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Punjab Weather : मौसम को लेकर नई अपडेट

Punjab Weather : मौसम को लेकर नई अपडेट

जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे

जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे