punjab media news : संत रविदास जी की 648वीं जयंती के मौके पर 12 फरवरी 2025 को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। कई राज्यों ने इस अवसर पर पब्लिक हॉलिडे का भी ऐलान किया गया है। जबकि दिल्ली में सीमित अवकाश की घोषणा की गई है। दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर, स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों में छुट्टी रहेगी। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 12 फरवरी, 2025 को दिल्ली में बैंक की छुट्टी के बारे में अपडेट नहीं दिया है। जानिए आज किन राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
कहां पर बंद रहेंगे बैंक?
RBI बैंकों में छुट्टियां राज्य के अनुसार रखता है, यानी जिस त्योहार का जिस क्षेत्र ज्यादा महत्व होता है वहां पर छुट्टी रखी जाती है। इसलिए भारत में सभी बैंक 12 फरवरी को बंद नहीं होंगे। जहां पर गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में आज बैंक बंद रहेंगे उसमें हिमाचल प्रदेश और हरियाणा का नाम शामिल है। वहीं, आज स्थानीय चुनावों के लिए मतदान के चलते आइजोल में भी बैंक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद हैं, वहां यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सहित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings