Punjab media news : काजी मंडी रोड पर गत दिन देर रात को लुटेरों ने एक प्रवासी व्यक्ति को घेरकर उस पर किरपानों से जानलेवा हमला कर दिया और 20 हजार के करीब नकदी तथा 2 मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। वारदात वाली जगह पर खून से लथपथ हालत में पड़े हुए सुबोध पासवान पुत्र कपिल पासवान निवासी मोहल्ला अजीत नगर नजदीक श्री दुर्गा मंदिर के बारे में उसके साथी ने परिवार वालों को सूचित किया और उन्होंने मौके पर पहुंच कर सुबोध को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
इस दौरान डाक्टरों ने उसका चैकअप करने के बाद बताया कि उसके सिर व पीठ पर किरपानों से वार किए गए हैं। सिर से निकल रहे खून को डाक्टरों ने टांके लगाकर बंद किया। पूरी तरह होश में आने पर सुबोध ने बताया कि वह ढन्न मोहल्ला में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज पर ड्राइविंग का काम करता है। सोमवार रात को 10.30 बजे अपनी गाड़ी दुकान खड़ी करने के बाद अपने एक और साथी के साथ दोमोरिया पुल से काजी मंडी रोड पर जा रहा था।
इसी दौरान पहले से ही रास्ते में 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 6 व्यक्ति खड़े थे, जिनके हाथों में किरपानों के अलावा अन्य तेजधार हथियार भी थे। उन्होंने उस पर जानलेवा करते हुए उसकी जेब से 17 हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिया और उसके साथी से भी करीब 3 हजार रूपए तथा उसका भी मोबाइल फोन छीन लिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings