ठंडे के बाजार से आई गर्मागरम खबर

ठंडे के बाजार से आई गर्मागरम खबर
Punjab-Media-News

Punjab media news : जुबिलेंट भरतिया समूह की प्रमोटर भरतिया फैमिली एक बड़ी डील करने जा रही है। खबर है कि भरतिया फैमिली कोका-कोला इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली बॉटलिंग शाखा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (HCCB) में 40% हिस्सेदारी खरीदने वाली है। यह डील 12,500 करोड़ रुपए में हो सकती है।

कितना बड़ा है कारोबार?

एक रिपोर्ट में इस डील से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि इसका औपचारिक ऐलान जल्द हो सकता है। जुबिलेंट भरतिया समूह का कारोबार पिज्जा से लेकर फार्मा सेक्टर तक फैला है। समूह की कंपनी Jubilant Foodworks Ltd (JFL) के पास डोमिनोज पिज्जा की एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइजी है। इसके अलावा समूह ने तुर्की में भी कॉफी से जुड़ा एक अधिग्रहण किया था।

सबसे बड़ा अधिग्रहण

अगर HCCB की डील फाइनल होती है, तो यह समूह के लिए अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। वहीं, कोका-कोला की बात करें तो कंपनी भारत में एक बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांड के तौर पर स्थापित है। कोका-कोला के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कोक,थम्स अप फ़िज़ी ड्रिंक्स और मिनट मेड जूस जैसे उत्पाद शामिल हैं। कंपनी अपनी प्रतिद्वंद्वी पेप्सिको की तरह ही एसेट-लाइट, वैल्यू-अनलॉकिंग रणनीति पहल को दोहराना चाहती है।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

मनजीत सिंह टीटू को वार्ड नंबर 50 से भारी समर्थन

मनजीत सिंह टीटू को वार्ड नंबर 50 से भारी समर्थन

Bigg Boss 18 का बदलेगा समय

Bigg Boss 18 का बदलेगा समय