Pujab media news : मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं और फॉर्म में हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. शमी ने बंगाल के लिए चंडीगढ़ के खिलाफ खेले मैच में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. बंगाल ने शमी की विस्फोटक पारी और बॉलिंग के दम पर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. बंगाल का क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा से सामना होगा. यह मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा.बंगाल और बड़ौदा के बीच क्वार्टर फाइनल मैच 11 दिसंबर, बुधवार को बैंगलोर में खेला जाएगा. बंगाल ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच भी यहीं खेला था. अब क्वार्टर फाइनल मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. बंगाल के लिए क्वार्टर फाइनल मैच आसान नहीं होगा. उसे बड़ौदा से कड़ी टक्कर मिल सकती है. बड़ौदा ने भी अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
दरअसल शमी तेज गेंदबाज हैं और वे अपनी धार के साथ रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ अलग ही अंदाज दिखाया. शमी ने बैटिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने बंगाल के लिए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में बैटिंग करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. शमी की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शमी के रन बंगाल के बहुत काम आए. बंगाल ने चंडीगढ़ को महज 3 रनों से हराया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. शमी ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाते हुए 1 विकेट लिया था.
GIPHY App Key not set. Please check settings