Punjab media news :सुबह 5.35 पर टांडा फाटक के बीचो-बीच ट्रक का एक्सल टूट गया जिससे ट्रेनों का संचालन तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया। इसके चलते अमृतसर, दिल्ली, फिरोजपुर आदि रूटों पर जाने वाली 9 ट्रेनें 2 घंटे तक की देरी का शिकार हुई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बजरी से भरे ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए 2-3 क्रेनें बुलानी पड़ी क्योंकि एक्सल टूट जाने के कारण ट्रक को धक्का लगा पाना संभव नहीं था। आर.पी.एफ. (रेलवे पोटैक्शन फोर्स) की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना के मुताबिक सुबह तड़कसार 5.35 पर टांडा की तरफ से आ रहा बजरी से भरा ट्रक टांडा फाटक से गुजर रहा था। फाटक के बीचो-बीच ट्रक का एक्सल टूट गया, जिसके चलते गेटमैन की सांसें अटक गई। उसने तुरंत समझदारी से काम लेते हुए तुरंत प्रभाव से रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। आर.पी.एफ. की पुलिस तुरंत घटना स्थल पर भेजी पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इसके चलते 2 घंटे तक ट्रेनों का सचालन ठप्प रहा।
रेलवे लाइनें क्लीयर न होने का कारण 9 मुख्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। इनमें अमृतसर जाने वाली कुछ ट्रेनों को सिटी रेलवे स्टेशन जबकि कई ट्रेनों को सुरानुस्सी व खोजेवाला के पास रोक दिया गया। सुबह 5.35 पर ब्लॉक हुआ रेलवे ट्रैक 2 घंटे से अधिक की देरी के बाद 7.40 के बाद शुरू हो पाया जिसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया।
ड्राइवर की पहचान हरपाल सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी दुलचीपुर जिला तरनतारन के रूप में हुई है। आर.पी.एफ. ने एफ.आई.आर नंबर 31/36 अंडर सैक्शन 174-सी रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, बाद में ड्राइवर को जमानत पर रिहा किया गया।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings