Punjab media news :जालंधर के रामा मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत काकी पिंड में मंगलवार देर शाम फायरिंग की सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। रामा मंडी बाजार में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर करीब 7:30 बजे एक्टिवा सवार दो युवकों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अचानक गोलियां चला दीं, जिससे बाजार में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्यामा नंगल की ओर से एक्टिवा पर सवार युवक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा कर रहे थे, जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर सवार था। जैसे ही गाड़ी आईसीआईसीआई बैंक के पास पहुंची, हमलावरों ने फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने साहस दिखाते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा सवार युवक सड़क पर गिर पड़े।
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर में सवार सिख युवक ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्टल से दो से तीन राउंड फायर किए। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच हमलावर अपनी एक्टिवा मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गया।घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस और कमिश्नरेट जालंधर की अन्य जांच टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक्टिवा को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके से फायरिंग में इस्तेमाल की गई गोलियों के खाली खोल भी बरामद किए गए हैं।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings