Punjab media news : जालंधर डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में आज 21वां कान्वोकेशन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने युवाओं से आग्राह किया कि वे अपनी शिक्षा और प्रतिभा का उपयोग देश और समाज के हित में करें। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य विद्यार्थियों के हाथों में है और उनकी सफलता से ही राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित होगी।
डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जालंधर के 21वें कान्वोकेशन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कान्वोकेशन समारोह किसी भी छात्र के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जब वर्षों की मेहनत का परिणाम सामने आता है। उन्होंने ग्रैजुएट छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने कौशल के बल पर ऊंचाइयों को छुएं, परिवार और समाज का नाम रोशन करें और एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।
समारोह के दौरान कुल 1,454 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें 1011 B.Tech, 237 M.Tech, 23 MBA, 90 M.Sc and 92 Ph.D के छात्र शामिल रहे। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने NIT जालंधर को देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में से एक बताते हुए कहा कि यहां से निकले छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिग्री के साथ-साथ चरित्र निर्माण भी उतना ही जरूरी है, जिससे एक मजबूत और जिम्मेदार समाज का निर्माण हो सके।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings