Punjab media news : HDFC बैंक ग्राहकों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। अगर आप भी रोजमर्रा के भुगतान UPI के जरिए करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, HDFC बैंक से जुड़े UPI ट्रांजैक्शन दिसंबर में 2 दिन पूरी तरह से बंद रहेंगे। बैंक ने सिस्टम अपग्रेड और तकनीकी मेंटेनेंस के चलते 4-4 घंटे का डाउनटाइम घोषित किया है, इस दौरान सभी UPI सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी। ऐसे में अगर आपकी कोई जरूरी या आपातकालीन भुगतान योजना है, तो पहले से ही इसका समय नोट कर लें। तय समय के दौरान लेनदेन करने की कोशिश करने पर ट्रांजैक्शन अटक सकता है या फेल हो सकता है।
कब बंद रहेंगी UPI सेवाएं?
HDFC बैंक के अनुसार, 13 और 21 दिसंबरर 2025 सिस्टम की मरम्मत की जाएगी। इसके चलते 13 दिसंबर को रात 2:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक और 21 दिसंबर 2025 को रात 2:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक HDFC बैंक से जुड़े सभी UPI भुगतान और ट्रांजैक्शन सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान ग्राहक न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर सकेंगे। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने जरूरी भुगतान इन समयों से पहले या बाद में ही निपटा लें।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings