Punjab media news : जालंधर एक ऐसा शहर बन चुका है, जहां की गली मोहल्ले में ठगी के मामले सामने आते हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शातिरों ने ऐसा तरीका अपनाया कि कोई भी पहली नजर में धोखा खा जाए। यह कहानी है ग्रीन वुड एवेन्यू की एक शांत सी गली में रहने वाले अर्शप्रीत सिंह की, जो रोज की तरह अपना काम कर रहे थे—पर एक फोन कॉल ने उनको एक बड़ा झटका दे दिया।
शिकायतकर्ता अर्शप्रीत सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह, निवासी 45 लेन–3 ग्रीन वुड एवेन्यू का कहना है कि वह सनराइज हेल्थ केयर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले ने खुद को सिविल हॉस्पिटल का डॉक्टर तुषार जिंदल बताया। फोन पर कॉलर ने कहा कि— “मैं डॉक्टर तुषार जिंदल बोल रहा हूँ। मैं आपको कुछ सामान की लिस्ट भेज रहा हूँ। ये सामान तुरंत पैक करवा कर सिविल हॉस्पिटल के गेट पर भेज दें, वहाँ मेरा करिंदा ले लेगा।” जिसके बाद वह निर्धारित समय पर सिविल हॉस्पिटल के गेट पर सामान लेकर पहुँचे। वहाँ एक व्यक्ति आया जो खुद को डॉक्टर का ‘करिंदा’ बताकर सामान ले गया। सामान लेने के बाद उस व्यक्ति ने भुगतान के तौर पर कोटक महिंद्रा बैंक का चेक थमा दिया। लेकिन जब चेक बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया।अब कॉलर का नंबर अब लगातार स्विच ऑफ है। अर्शप्रीत ने पूरी घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी, साथ में सिविल हॉस्पिटल के बाहर की CCTV फुटेज भी सौंप दी है। फुटेज में उस करिंदे का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, और पुलिस अब उससे पूरा रैकेट खंगालने की कोशिश में है।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings