पंजाब पुलिस ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़े 3 आरोपी दबोचे

पंजाब पुलिस ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़े 3 आरोपी दबोचे

Punjab media news :पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बठिंडा ज़िले के भिस्सियाना और मननवाला गांवों के सरकारी स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, यह पूरी साजिश अमेरिका में बैठे SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर रची गई थी।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तीनों से गहन पूछताछ चल रही है। अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों को विदेश से फंडिंग मिल रही थी ताकि वे पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश को अंजाम दे सकें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी दीवारों पर भड़काऊ नारे लिखकर माहौल बिगाड़ने की हरकत कर रहे थे। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई में उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया। अब यह जांच की जा रही है कि ये लोग कब से पन्नू के संपर्क में थे और क्या उन्होंने अन्य जिलों में भी कोई ऐसी हरकत की है।इससे पहले भी साल 2025 में पन्नू और उसके समर्थकों द्वारा खालिस्तानी पोस्टर लगाने के छह मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में अब तक चार प्रमुख FIR दर्ज की गई हैं और 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। ये सभी मामले UAPA और IPC की गंभीर धाराओं (जैसे 153A, 505 आदि) के तहत दर्ज हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन लोगों को 35 से 50 हजार रुपये तक की रकम देकर पोस्टर लगाने और नारे लिखवाने के लिए उकसाया गया था।

Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News Punjab Media News g

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंजाब के इस मशहूर होटल पर पुलिस का छापा

पंजाब के इस मशहूर होटल पर पुलिस का छापा

बंद रहेंगे जालंधर के ये मेन, पढ़े

बंद रहेंगे जालंधर के ये मेन, पढ़े