Punjab mनगर निगम के एम.टी.पी विभाग ने सेंट्रल हल्के में बन रहे अवैध तौर पर होटलों के उपर कार्रवाई की। शनिवार को छुट्टी वाले दिन काफी लम्बे समय के बाद एम.टी.पी. नरेन्द्र शर्मा खुद सड़कों पर उत्तरे व उन्होंने 8 बिल्डिंगों के सील करवाया। इन बिल्डिंगों में तीन ऐसे होटल थे कि उनका उदघाटन ही होना था उनके उपर भी एम.टी.पी ने सरकारी ताला लगवाकर नोटिस चिपकवा दिया। शहर में अवैध निर्माणों को लेकर काफी शिकायतें चल रही थी जिसको लेकर कमिश्नर के आदेशों पर एम.टी.पी नरेन्द्र शर्मा, एटीटी परमिन्द्रजीत सिंह,एटीपी मनजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, विकास गौतम एवं डेमोलेशन टीम के साथ पुलिस फोर्स मौजूद थी।
शहर में अवैध कमर्शियल निर्माणों को लेकर निगम का पास काफी शिकायतें पहुंच रही थी वहीं विभाग द्वारा भी अवैध निर्माणों को लेकर कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाली हुई थी। जिससे बिल्डिंग माफिया बेखौफ होकर शहर में कमर्शियल अवैध निर्माण किये जा रहा था जिन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था। लेकिन छुट्टी वाले दिन विभाग की कार्रवाई से बिल्डिंग माफिया के मन में डर सताने लग पड़ा है, कि फिर से शहर में कहीं बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने के अभियान न प्रशासन छेड़ दे।

GIPHY App Key not set. Please check settings