तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर अशोक गुप्ता के प्रयासों से आज से कई साल पहले पटाखा मार्केट शहर के अंदरूनी बाजारों से निकालकर बर्ल्टन पार्क में शिफ्ट की गई थी। तब से लेकर पिछले सीजन तक पटाखा विक्रेताओं को काफी मौज मिली रही, क्योंकि बर्ल्टन पार्क में उन्हें न केवल काफी खुला स्थान मिला बल्कि कोई रोक-टोक भी नहीं थी।
आने-जाने के अलग-अलग रास्तों के कारण ट्रैफिक की भी कभी दिक्कत नहीं आई और सुरक्षा के लिहाज से भी बर्ल्टन पार्क एरिया काफी बेहतर माना गया। अब पूर्व भाजपा विधायक के.डी. भंडारी के प्रयासों से पटाखा मार्केट पठानकोट चौक के कॉर्नर पर पड़ी खाली भूमि में लगने जा रही है। इसके लिए नगर निगम ने एन.ओ.सी. जारी कर दी है, वहीं सोमवार को वहां साफ-सफाई का काम भी शुरू करवा दिया गया। बरसात के कारण जहां-जहां पानी जमा था, वहां मिट्टी डालकर उसे समतल किया गया।खास बात यह है कि बर्ल्टन पार्क में जहां पटाखा मार्केट करीब 10-20 एकड़ क्षेत्र में लगा करती थी, वहीं पठानकोट चौक की कॉर्नर पर खाली पड़ी भूमि अढ़ाई एकड़ से भी कम है। इस कारण दुकानदारों को वहां स्पेस की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट होने के बाद दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, परंतु इस बार दुकानों का फ्रंट काफी कम होगा, जिससे व्यापारियों को दिक्कतें पेश आ सकती हैं।

GIPHY App Key not set. Please check settings