इन तारीखों में भारी बारिश की चेतावनी

इन तारीखों में भारी बारिश की चेतावनी

Punjab media news : मानसून अब वापसी की प्रक्रिया में है और मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर तक मानसून पूरी तरह पंजाब से चला जाएगा। इस दौरान विभाग ने पंजाब में 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान पंजाब के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अंतिम दिनों में मानसून पंजाब के केंद्रीय हिस्सों से गुजरेगा, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसी वजह से पंजाब में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूँदाबांदी संभव है। वहीं, 17 और 18 सितंबर को विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासकर पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, हशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश हो सकती है। इसके अलावा तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बर्नाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

HMV Ad

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

पंजाब में हाईवे पर दर्दनाक हादसा!

पंजाब में हाईवे पर दर्दनाक हादसा!