Punjab ujala news : फगवाड़ा के बहुचर्चित गौमांस फैक्टरी मामले जिसकी जांच डीएसपी भारत भूषण द्वारा की जा रही है में नए सिरे से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अभी तक हुई पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया हैं कि स्थानीय होशियारपुर रोड़ पर स्थित हड्डा रोड़ी से ज्योति ढाबे के पीछे स्थित गौमांस की बेनकाब हुई अवैध फैक्टरी में रोजाना 200 से 500 किलों ‘बीफ’ की सप्लाई होती थी। उक्त फैक्टरी में ‘बीफ’ की कांट छांट कर इसे पैकटों आदि में रख ‘फ्रीज’ किया जाता था। उन्होनें बताया कि पुलिस अभी तक दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित किसी भी मुख्य आरोपी अथवा मास्टमाइंड की गिरफ्तारी नहीं कर पाई हैं लेकिन आरोपियों इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें निरंतर छापेमारी कर रही हैं।
इसी मध्य फगवाड़ा पुलिस द्वारा प्रैस को आज बाद शाम जारी की गई आधिकारिक प्रैस रिलीज में 8 आरोपियों को गौमांस की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार करने की सूचना दी गई है। फगवाड़ा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्यतियार आलम पुत्र फीजोदीन (सूत्रों का दावा हैं कि यह ठेकेदार है जो लेबर को फगवाड़ा लाता रहा हैं), अजाद,जाकिर,रिहाना आलम,मिनजर अलि सभी वासी पश्चिम बंगाल,अरशद वासी जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश,मदन शाह वासी गांव चचराड़ी जिला जालंधर और एक नाबालिग आरोपी शामिल हैं। फगवाड़ा पुलिस ने धरे हुए आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर हासिल किया हैं।

GIPHY App Key not set. Please check settings