Punjab media news ; एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग ने टैक्स माफिया पर धुरंधर कार्रवाई करते हुए 5 ट्रक काबू किए हैं। इसमें 2 ट्रक ऐसे भी शामिल हैं, जिन्हें एक को जे. एंड के. से लकड़ी व अन्य परचून सामान लेकर जाते हुए काबू किया था। वहीं एक ट्रक को जम्मू से माल लेकर आते जालंधर में पकड़ा है। कुल मिलाकर पंजाब से आने और जाने वाले दोनों प्रकार के वाहनों पर खुलकर जुर्माना वसूला है। मोबाइल विंग द्वारा बरामद किए गए 5 वाहनों पर लदान किए गए अन्य सामान पर कुल 14.33 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। बताना जरूरी है कि मोबाइल विंग द्वारा वाहनों पर लदे हुए माल पर इतना बड़ा जुर्माना करने के बाद टैक्स माफिया में हड़कंप की स्थिति पैदा हो चुकी है।
पिछले लंबे समय से इस प्रकार के वाहन आम तौर पर पंजाब की इस्पात नगरी गोविंदगढ़ की तरफ जाते रहे हैं, जहां पर सभी प्रकार के स्क्रैप की भारी खप्त है, लेकिन अब जी.एस.टी. विभाग की इस्पात नगरी के इर्द-गिर्द घेराबंदी के चलते बड़ी संख्या में स्क्रैप इत्यादि के वाहन पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ आवागमन कर रहे हैं। मोबाइल विंग के असिस्टैंट कमिश्नर अमृतसर बॉर्डर रेंज महेश गुप्ता को इनपुट था कि एक लकड़ी से लदा हुआ ट्रक पंजाब की तरफ आ रहा है। सूचना यह भी थी कि इसमें महंगी किस्म की लकड़ी का लदान किया गया है और इसे जालंधर के अंतर्गत आते क्षेत्र में डिलीवरी देनी है।
सहायक कमिश्नर महेश गुप्ता द्वारा बनाई गई प्लानिंग में इस बार भी मोबाइल विंग के तेज-तर्रार ई.टी.ओ. पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व तले टीम रवाना कर दी। पता चला कि उक्त ट्रक अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए दूसरे रास्तों से आ रहा है। वहीं पर मोबाइल टीम द्वारा वाहन की घेराबंदी में ट्रक को जालंधर के इर्द-गिर्द ही घेर लिया गया। अपने को ‘घिरा’ हुआ पाकर वाहन चालक मोबाइल टीम को यही कहकर झांसा देने का प्रयास कर रहे थे कि ट्रक में वेस्ट लकड़ी है, लेकिन जैसे ही मोबाइल विंग ने ट्रक की तलाशी ली तो वहां महंगी लकड़ी का लदान किया गया था। अधिकारी रमन शर्मा द्वारा जब ट्रक के टायर देखे जो दबे हुए थे तो अनुमान लगा कि वाहन पर भारी वजन है। पोल खुलने पर वाहन पर 4.46 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार मोबाइल विंग टीम ने लकड़ी पर ही भारी जुर्माना लगाकर टैक्स चोरियों का रास्ता रोका।
g


GIPHY App Key not set. Please check settings