Punjab media news : विभिन्न थानों की पुलिस ने हैरोइन बरामद कर 5 को गिरफ्तार किया है और 1 को नामजद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए घुमाण थाने के ए.एस.आई. गुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव दईया से सुखजिंदर सिंह उर्फ सुखा निवासी निक्के घुम्मन और दलबीर सिंह उर्फ बीरा निवासी गांव सेखवां को स्पलैंडर मोटरसाइकिल पर आते देख चैकिंग के लिए रोका, जिनके पास से तलाशी के दौरान 6-6 ग्राम कुल 12 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। जिसके चलते साथी पुलिस कर्मियों ने की मदद ने उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ घुमाण थाने में मामला दर्ज कर दिया है।
उक्त जांच अधिकारी ने आगे बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त युवकों ने बताया कि वह यह हैरोइन गांव बोहजा निवासी मनदीप सिंह से खरीद कर आगे बेचने के लिए लेकर आए थे। ए.एस.आई. गुरजीत सिंह ने बताया कि इस युवक को भी उक्त मामले में नामजद करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत अतिरिक्त अपराध कायम किया गया है।
इसी तरह थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव सेखोंवाली के टी-प्वाइंट से हरपाल सिंह निवासी खोदे बांगर को 2 ग्राम, थाना सिविल लाइन के एस.आई. नरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान बटाला के गांधी कैंप निवासी हीरा लाल को 7 ग्राम हैरोइन एवं पुलिस चौकी सिंबल के ए.एस.आई. राजबीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान बटाला के प्रीत नगर निवासी गुलशन कुमार उर्फ गोशा को भट्ठा इंद्रजीत से 7 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
g



GIPHY App Key not set. Please check settings